Delhi News: चीन में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है, यही वजह है कि देश के प्रतिभावान खिलाड़ी एक के बाद एक पदक देश के नाम करने में सफलता पा रहा रहे हैं. एशियन गेम्स के 72 वषों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने पदकों का सैकड़ा लगाया है और अभी इसकी गिनती में और भी इजाफा होगा. भारतीय खिलाड़ियों के इस उम्दा प्रदर्शन से देश भर में हर्ष का माहौल है. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यालय में भी खिलाड़ियों की जीत का जश्न मनाया गया. इस दौरान ढोल-नगाड़े बजा कर देश की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की गई.


72 साल के पहली बार भारत का आंकड़ा 100 के पार
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी देश का मान बढ़ाने की कोशिश में अपना योगदान दे रहे हैं, जिसका परिणाम है कि पिछले 72 वर्षों में इस बार सबसे ज्यादा 100 पदक खिलाड़ियों ने भारत के नाम कर देश को गौरवांवित होने का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा यहां पर रुका नहीं है, अभी और भी पदक भारत की झोली में आएंगे, जिसमें एक क्रिकेट में आएगा.


खेलो इंडिया प्रोग्राम से मिली मदद
वीरेंद्र सचदेवा ने खिलाड़ियों की जीत का श्रेय उन्हें दिए जाने वाले समर्थन और कार्यक्रमो को दिया, जो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं, यही वजह है कि वे अब पहले से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं. वहीं खेलो इंडिया प्रोग्राम से भी खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में काफी मदद मिलने की बात उन्होंने कही. 


संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले सचदेवा
इस मौके पर जब उनसे आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल द्वारा सवाल उठाने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के समय भी उन पर लगे आरोपों को झूठा बताया था और सिसोदिया की गिरफ्तारी के समय भी यही राग अलापते हुए कहा था कि कहीं कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है.


सारे आरोप निराधार हैं और पीएम मोदी के इशारे पर उनकी गिरफ्तारी की गई है और अब एक बार फिर से वे संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उन पर लगे आरोपों को झूठा बता रहे हैं. केजरीवाल और आप के लोग ऐसे ही बोलते रहते हैं. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है और जांच में सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.


यह भी पढ़ें:Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले यात्री सावधान! लोडरों पर रखें ध्यान नहीं तो हो जाएंगे 'कंगाल'