Delhi News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को एक स्थानीय अदालत को बताया कि रद्द हो चुकी दिल्ली की शराब नीति (Delhi Excise Policy) के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को जांच एजेंसी की हवालात से कहीं और ट्रांसफर करने का उसका कोई इरादा नहीं है. ईडी की ओर से अदालत में यह बात सिंह के इस आरोप के जवाब में कही गई कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिए बिना सीसीटीवी वाले पुलिस लॉकअप में स्थानांतरित करने के लिए झूठे आधार बनाए गए हैं.


प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को एक स्थानीय अदालत को बताया कि रद्द हो चुकी दिल्ली की शराब नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को जांच एजेंसी की हवालात से कहीं और ट्रांसफर करने का उसका कोई इरादा नहीं है. ईडी की ओर से अदालत में यह बात सिंह के इस आरोप के जवाब में कही गई कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिए बिना सीसीटीवी वाले पुलिस लॉकअप में स्थानांतरित करने के लिए झूठे आधार बनाए गए हैं.


केंद्रीय जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश विकास ढुल के समक्ष कहा कि उसने ईडी कार्यालय लॉकअप में कीट नियंत्रण कार्य के कारण सिंह को तुगलक रोड पुलिस थाने के लॉकअप में स्थानांतरित करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब इसकी आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. न्यायाधीश ने ईडी की दलील पर गौर करने के बाद सिंह के आवेदन को 'निरर्थक' बताते हुए उसका निस्तारण कर दिया.


4 अक्टूबर को ED ने ​किया था गिरफ्तार 


बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशलय ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को चार अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद ईडी ने बुधवार को संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 अक्टूबर को संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जबकि ईडी की रिमांड पर लेने की मांग को स्वीकार करते हुए सजय सिंह को पांच दिनों के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था. संजय सिंह फिलहाल, ईडी की हिरासत में और उनसे पूछताछ जारी है. 


रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है जांच एजेंसी


ईडी राउज एवेन्यू कोर्ट में आप नेता को 10 अक्टूबर को पेश करेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय सिंह को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है. ईडी आगामी सुनवाई के दिन उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. 


यह भी पढ़ें: Asian Games: 72 साल में पहली बार भारत में पदकों का आंकड़ा 100 के पार, BJP कार्यालय में ढोल बजाकर मनाई गया जश्न