Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न मसलों पर सियासी तूफान का सामना कर रही आप सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ दिल्ली सरकार के अधिकारों में कटौती को लेकर केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में पेश दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर बहस जारी है, तो दूसरी तरफ बुधवार यानी 2 अगस्त को राजधानी के देवली में एक स्कूल का उद्धाटन करने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लोगों ने पानी की समस्या (Delhi Water Crisis) को लेकर घेर लिया. इस घटना के बाद सुरक्षाक​र्मी सकते में आए. सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे रास्ता खाली कराया. 


देवली के लोगों की इस हरकत के बाद दिल्ली पुलिस के जवान हरकत में आ गए. दिल्ली पुलिस के जवान और अन्य सुरक्षाकर्मियों के समझाने पर भी लोग नहीं माने. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने काफिले को आगे जाने दिया और शांत हुए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को राजकुमार शर्मा नाम के  ट्विटर यूजर ने सभी से साझा किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि देवली के लोगों ने सीएम के कार को घेर लिया है. क्षेत्र में पेयजल की समस्या की वजह से लोग काफी नाराज हैं. लोग सुरक्षाकर्मियों के समझाने पर भी बात मानने को तैयार नहीं हैं. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत करने में सफल हुए. 



पानी के मसले पर चिंता करने की जरूरत नहीं


बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल संगम विहार और देवली इलाके में बने और आधुनिक सुविधाओं से लैस नए स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. स्कूल का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली के सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देवली इलाके में पानी का इंतजाम करा रहा हूं. पेयजल समस्या के मसले पर मेरी स्थानीय विधायक से बात हुई है. यह पूरा इलाका मेरी नजर में हैं. यहां के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. संगम विहार और देवली में पानी की समस्या है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि देवली इलाके में सीवर लाइन भी डाली जा रही है. सड़कें बनाई जा रही हैं. बहुत जल्द इस योजना पर काम पूरा होने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Bill: 'सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिकेगा बिल' संजय सिंह बोले- BJP की सोच पर लोगों को दया आएगी