Delhi University ‘Centenary Chance’ Exam 2022 Registration Last Date To Apply Extended: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने कुछ समय पहले 'शताब्दी मौका' परीक्षा (Delhi University ‘Centenary Chance’ Exam) के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. ये सुविधा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सौ साल पूरे होने पर दी जा रही है. इसके अंतर्गत दिल्ली विश्वविद्यालय (DU Exams 2022) के वे छात्र जो किसी वजह से अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए, उन्हें एक मौका दिया जा रहा है. वे बची हुई पढ़ाई अब पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब कैंडिडेट्स 24 जून 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. जबकि पहले ये तारीख 15 जून तय की गई थी.


केवल इन कोर्सेस के लिए मिलेगी सुविधा –


दिल्ली यूनिवर्सिटी की 'शताब्दी मौका' परीक्षा (Delhi University ‘Centenary Chance’ Exam 2022) देने का अवसर कुछ कोर्सेस के लिए ही उपलब्ध है. इनमें यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेस शामिल हैं. पीएचडी और एमफिल के छात्र इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते.


दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Century Celebration) अपने सौ साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन 01 मई से कर रही है. इसके तहत हो रहे बहुत से सेलिब्रेशंस में ये भी एक है.


वन टाइम चांस है ये –


इस योजना के तहत वे कोर्स जिनमें एनुअल एग्जाम होते हैं के छात्रों को अधिकतम 4 पेपरों में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. इसी तरह सेमेस्टर परीक्षाओं वाले छात्रों को अधिकतम 8 पेपर देने का मौका दिया जाएगा. डीयू के ड्रॉप आउट छात्रों के लिए ये वन टाइम चांस है.


दिल्ली यूनिवर्सिटी की ‘Centenary Chance’ परीक्षाएं इस साल अक्टूबर और मार्च के महीने में आयोजित की जा सकती हैं.


यह भी पढ़ें:


UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई, जानिए जरूरी तारीखें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI