Khajuri Khas News: राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है इसी कड़ी में एसडीएम सीलमपुर शरत कुमार ने मंगलवार सुबह एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीम के साथ खजूरी खास से लेकर भजनपुरा सर्विस रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की. दरअसल उत्तर-पूर्वी दिल्ली की मुख्य सड़क वजीराबाद रोड पर हमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिलती है.


सर्विस रोड पर दुकानदारों का अतिक्रमण
इस इलाके में रोज ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वजीराबाद रोड पर मेट्रो का काम होने की वजह से यहां और ज़्यादा जाम लगता है, जिसकी वजह से खजूरी से भजनपुरा जाने वाले ट्रैफिक को वजीराबाद रोड से सर्विस रोड पर डायवर्ट कर दिया गया है. लेकिन सर्विस रोड पर रेहड़ी-पटरी और दुकानदारों का जबरदस्त अतिक्रमण होने की वजह से ट्रैफिक की समस्या जस की तस बनी हुई है.


Noida News: नोएडा में 25 जून तक झुग्गी करने का मिला अल्टीमेटम, वरना फ्लैट का आवंटन होगा निरस्त


600 मीटर की सड़क पर अतिक्रमण हटाया 
इसी को ध्यान में रखते हुए SDM सीलमपुर शरत कुमार मंगलवार सुबह एमसीडी, पीडब्लूडी और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीम और बुलडोजर को लेकर खजूरी से भजनपुरा सर्विस रोड पर पंहुचे. उन्होंने करीब 600 मीटर की सड़क पर सभी अतिक्रमण को सख्ती से निर्देश देते हुए हटवाया, ये करीब 600 मीटर सर्विस रोड का वो हिस्सा है जहां वजीराबाद रोड के सारे ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, अतिक्रमण हटने के बाद ट्रैफिक के मूमेंट में काफी फर्क पड़ा है.


दोबोरा अतिक्रमण किया तो और सख्त कार्रवाई होगी
एबापी न्यूज़ के साथ बातचीत में एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि मेट्रो का काम चलने की वजह से मेन रोड को ब्लॉक किया हुआ है और ट्रैफिक सर्विस रोड पर डायवर्ट किया गया है. अवैध अतिक्रमण होने की वजह से ट्रैफिक के मूवमेंट में काफी दिक्कत आ रही थी, यहां पर घंटों जाम लगता था. मैं खुद जब यहां से निकलता था तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने यहां ड्राइव चलाई और अवैध अतिक्रमण को हटाया है. इसके अलावा यहां जो गाड़ियों का अवैध अतिक्रमण था उनके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए करीब 120 चालान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से काटे गए हैं. जिसके बाद हमें उम्मीद है कि इससे ट्रैफिक की मूमेंट पर काफी असर पड़ेगा, इसके अलावा एसडीएम ने सभी को निर्देश दिए कि अगर दोबारा किसी ने भी अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.