दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने कॉमर्शियल वाहनों के फिटनेस जुर्माना पर बढ़ोतरी की है. दिल्ली में अब वाहन की फिटनेस के देरी करने पर भारी जुर्माना देना पड़ेगा. दिल्ली में कोरोना के चलते दो साल तक फिटनेस टेस्ट का जुर्माना माफ था लेकिन अब यह फिर से शुरू हो गया है. अब दिल्ली सरकार ने एक अप्रैल से व्यवस्था बदल दी है. 


इसके अनुसार अब ऑटो की एक दिन फिटनेस लेट होने पर 2500 रुपये लिए जाएंगे. इसके बाद ऑटो के फिटनेस के लिए 20 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज देना होगा. वहीं हल्के वाहन में आने वाले टैक्सी, गर्मीण सेवा, फटफट सेवा पर एक बार में 5000 का जु्र्माना देना पड़ेगा. इसके बाद प्रतिदिन के हिसाब से 20 रुपये लगेंगे. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से आए इस नियम को लेकर दिल्ली की विभिन्न ऑटो यूनियन ने विरोध किया है.


 दिल्ली में कॉमर्शियल वाहनों में अधिकतक ऑटो आते हैं और इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं. विरोध करने वाले लोगों का कहना कि दिल्ली सरकार को इस फैसले पर पुन: विचार करने की मांग की है. वहीं इस बात पर दिल्ली परिवहन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस आदेश को केंद्र सरकार के आदेश के बाद लागू किया है. 


CNG Price Hike: दिल्ली में आज फिर बढ़ गए CNG के दाम, हफ्ते भर में 9 रुपये से ज्यादा की हो चुकी है बढ़ोतरी, जानें क्या है नई कीमत


दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन ने 11 अप्रैल को नया सचिवालय पावर हाउस आइटीओ पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर यूनियन का कहना है कि दिल्ली के ऑटो टैक्सी चालक 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.