CNG Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है. गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली (Delhi) सहित कई शहरों में सीएनजी (CNG) के दाम बढ़ा दिए गए हैं. गौरतलब है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने गुरुवार को दिल्ली में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम गई है.


दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य शहरों में सीएनजी के ताजा रेट क्या हैं



  • दिल्ली- 69.11रुपये प्रति किलो

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद-71.67 रुपये प्रति किलो

  • मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 76.34 रुपये प्रति किलो

  • गुरुग्राम- 77.44 रुपये प्रति किलो

  • रेवाड़ी- 79.57 रुपये प्रति किलो

  • करनाल और कैथल- 77.77 रुपये प्रति किलो

  • कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 80.90 रुपये प्रति किलो

  • अजमेर, पाली और राजसमंद- 79.38 रुपये प्रति किलो


हफ्ते भर में सीएनजी में हो चुका है 9 रुपये 60 पैसे का इजाफा


पिछले 16 दिनों में 14 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं वहीं अब सीएनजी गाड़ी चलाने वाले भी परेशान है. दरअसल लगातार दाम बढ़ने से सीएनजी महंगी हो गई है और आम आदम की उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. गौरतलब है कि हफ्ते भर में सीएनजी के दाम में 9 रुपये 60 पैसे का इजाफा हो चुका है. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां एक क्लिक में चेक करें दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में तेल की नई कीमत


Delhi News: नवजात बच्चे को बेचने का सनसनीखेज मामला, पिता और चाची ने 1 लाख में किया था सौदा, जानें- क्या है पूरा मामला