Delhi News: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस परमानेंट होने में समय लग रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल दिल्ली सरकार वाहन चालकों को बड़ी राहत देते हुए फरवरी 2020 से नवंबर 2021 के बीच एक्सपायर होने वाले लर्निंग लाइसेंस की वैलेडिटी को अब 31 जनवरी 2022 तक एक्सटैंड कर दिया है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इन डॉक्यूमेंट्स की वैलिडिटी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

31 जनवरी 2021 तक बढ़ी वैलिडिटीदिल्ली सरकार ने ये फैसला लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए भी लिया है. लोगों की शिकायत थी कि परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट स्लॉट बुक करने में परेशानी हो रही थी. वहीं अब लोगों के पास इसके लिए 31 जनवरी 2022 तक का समय है. 

'जनता के हित में लिया फैसला'दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, "दिल्ली की आम जनता के अनुरोध पर और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने सभी डाक्यूमेंट्स की वैधता जो 01.02.2020 से 30.11.2021 के बीच समाप्त हो गई है, को आगे 31.12.2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है."

बिना RTO जाकर दे सकते हैं ड्राइविंग टेस्ट गौरतलब है कि परिवहन विभाग ने एप्लीकेंट्स की सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू की थी, जिसके तहत अब एप्लीकेंट्स बिना आरटीओ आए भी अपना ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं. दरअसल दिल्ली में लर्नर लाइसेंस हासिल करने वाले वाले ऑनलाइन एप्लीकेशन दे कर स्लॉट बुक कर सकते हैं, जिन्हें विभाग की तरफ से स्लॉट दिए जाते हैं. ड्राइविंग टेस्ट में पास होने के बाद लाइसेंस एप्लीकेंट के घर भेज दिया जाता है. 

ये भी पढ़ें

Delhi School News: प्रदूषण की वजह से अगले आदेश तक दिल्ली के स्कूल बंद, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार का फैसला

Coronavirus Guidelines in UP: ओमिक्रोन की दहशत के बीच योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानें क्या हैं नए नियम