Parliament Winter Session 2021: केंद्रीय विद्यालयों में सीटों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को केंद्रीय विद्यालयों में सीटों की संख्या बढ़ाने के किसी भी प्रस्ताव की संभावना से इंकार किया. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘केवी (केंद्रीय विद्यालयों) में मौजूदा सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.’’ 


मंत्री ने और क्या कहा
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में प्रधान ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान देश में 122 नए केंद्रीय विद्यालय खोले गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘नए केवी खोलना एक सतत प्रक्रिया है. केवी मुख्य रूप से ट्रासफर वाली नौकरी करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए खोले जाते हैं, जिसमें रक्षा और अर्ध-सैन्य कर्मियों, केंद्रीय स्वायत्त निकायों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) के लोग शामिल हैं. उन्हें शिक्षा का सामान्य कार्यक्रम प्रदान किया जाता है.’’


23 दिसंबर तक चलेगा
बता दें कि इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. यह 29 नवंबर को शुरू हुआ था जो 23 दिसंबर तक चलेगा. राज्यसभा अभी 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई है. 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने गांधी प्रतिमा के पास हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.


ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में भी कर सकते हैं उत्तर प्रदेश की कई यात्राएं, जानिए कहां-कहां जा सकते हैं


Gorakhpur News: 7 दिसंबर को गोरखपुर के लोगों को पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, एम्स, खाद कारखाना और मेडिकल रिसर्च सेंटर का करेंगे लोकार्पण