Delhi Traffic Advisory Update: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने सोमवार को भारत मंडपम में अलग-अलग कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है. इसका मकसद प्रगति मैदान इलाके में वाहनों की आवाजाही को बेरोकटोक जारी रखना है.  दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि वाहनों को मथुरा रोड सहित कई अन्य मार्गों पर रोकने की इजाजत नहीं है. 


ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक सोमवार को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक भारत मंडपम में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें कहा गया है कि बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है. ऐसे में भारत मंडपम के पास सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है. प्रगति मैदान के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए मथुरा रोड और भैरों मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 


उठाए गए वाहन यहां किए जाएंगे पार्क


दिल्ली पुलिस इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा सकती है. साथ ही अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों का उल्लंघन कर वाहन पार्क करने के आरोप में कानूनी कार्यवाही की जाएगी. एडवाइजरी में कहा गया है कि खींचे गए वाहनों को भैरों मंदिर, भैरों मार्ग के सामने ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा.


ट्रैफिक एडवाइजरी गाइडलाइंस



  • ट्रैफिक को तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, क्यू-प्वाइंट, मैन से डायवर्ट किया जाएगा. इसमें कहा गया है कि सिंह रोड चौराहा, जसवंत सिंह रोड चौराहा, कस्तूरबा गांधी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग और मंडी हाउस चौराहा.

  • ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से भैरों मार्ग, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, डब्ल्यू-प्वाइंट से मथुरा रोड तक मथुरा रोड और सी-हेक्सागन, इंडिया गेट से बचने को कहा है.

  • दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यदि संभव हो तो इन सड़कों से बचकर वैकल्पिक मार्गों पर चलें. सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें. 


Delhi Weather: दिल्ली में आंधी और तूफान की संभावना, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम