Delhi Weather: दिल्ली में आंधी और तूफान की संभावना, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक एक अप्रैल को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आईएमडी के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.
छह अप्रैल तक दिल्ली में छाए रहेंगे बादल. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक रविवार को सुबह के समय सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत से 27 प्रतिशत के बीच रही.
30 मार्च को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो इस साल का सबसे गर्म दिन था.
आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक मार्च में अधिकतम तापमान 2023 में 34.3 डिग्री सेल्सियस और 2022 में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली वेदर टुडे