सावन शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर कांवड़ यात्रा के चलते राजधानी दिल्ली में भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. मंगलवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. 23 जुलाई को सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में बसों और कॉमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर कई इलाकों में रोक लगाई जाएगी.

सावन शिवरात्रि के मौके पर यमुना बाजार स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में वहां के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने की आशंका जताई गई है. पुलिस ने कहा कि महात्मा गांधी मार्ग, युधिष्ठिर सेतु और बुलेवार्ड रोड जैसे मुख्य मार्गों पर खास तौर पर भारी भीड़ और वाहनों की अधिकता रहेगी.

इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध

एडवाइजरी के मुताबिक, युधिष्ठिर सेतु पर तीस हजारी से शाहदरा की ओर जाने वाली सभी बसें और कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. इसी तरह, बुलेवार्ड रोड पर ISBT कश्मीरी गेट से तीस हजारी की ओर कॉमर्शियल वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी. जीपीओ चौक से ISBT कश्मीरी गेट की ओर लोथियन रोड पर भी सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

डायवर्जन प्लान हुआ लागू

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई प्रमुख स्थानों पर डायवर्जन प्लान तैयार किया है. इनमें बुलेवार्ड रोड पर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5, रिंग रोड पर ISBT कश्मीरी गेट के आउट गेट के पास, और जीपीओ चौक शामिल हैं. इन बिंदुओं से कॉमर्शियल वाहनों को डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों की ओर भेजा जाएगा, ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके.

वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था

ट्रैफिक पुलिस ने यह भी बताया कि जो वाहन रिंग रोड के रास्ते हनुमान मंदिर की तरफ आ रहे होंगे और तीस हजारी की ओर जाना चाहते होंगे, उन्हें आईएसबीटी कश्मीरी गेट के आउट गेट से डायवर्ट किया जाएगा. इन वाहनों को रिंग रोड से होते हुए यमुना मार्ग, राज निवास मार्ग, राजपुर रोड, डॉ. कर्णवाल रोड और फिर बरफ खाना चौक होते हुए उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.

वहीं, तीस हजारी से युधिष्ठिर सेतु की ओर जाने वाले कॉमर्शियल वाहनों को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 से डायवर्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें रिंग रोड पर भेजा जाएगा, जहाँ वे बाएं मुड़कर मठ के पास यू-टर्न लेंगे और हनुमान मंदिर के पास से होते हुए आउटर रिंग रोड, अक्षरधाम मंदिर होते हुए एनएच-24 की ओर आगे बढ़ेंगे.

ट्रैफिक पुलिस की अपील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों और दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट्स जरूर चेक करें और हो सके तो भीड़भाड़ वाले मार्गों से बचें. विशेष रूप से कॉमर्शियल वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रतिबंधित मार्गों पर यात्रा न करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें.