मानसून के आते ही दिल्ली में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. अब जुलाई की विदाई होने वाली है, लेकिन दिल्ली में घने काले बादलों का आना और बरसना लगा हुआ है. दिल्ली में मंगलवार (22 जुलाई) की सुबह से ही मौसम सुहाना है. काले बादलों ने अंधेरा किया हुआ है और धूप का नामो निशान नहीं है. तेज हवाओं की वजह से मौसम भी ठंडा है और आज तापमान लोगों को परेशान नहीं कर रहा.

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना पहले ही जताई थी. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया गया है.

दिल्ली के AQI में सुधारदिल्ली में सुबह 8.30 बजे ह्यूमिडिटी 83 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 103 दर्ज किया गया जो, मध्यम श्रेणी में आता है.

AQI के क्या हैं मानक?सीपीसीबी के मुताबिक, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ माना जाता है.

आगे कैसा होगा दिल्ली का मौसम?मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 27 जुलाई तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादलों की लुकाछिपी जारी रहेगी. 23-24 जुलाई को गरज-चमक के साथ फुहारें पड़ने का अनुमान है. इसके बाद 25 से लेकर 27 जुलाई तक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है. गरज और चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. 

दिल्ली के आसपास कैसी है एयर क्वॉलिटी?दिल्ली में मंगलवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 101 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 98, गुरुग्राम में 110, गाजियाबाद में 112, ग्रेटर नोएडा में 105 और नोएडा में 98 अंक बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर AAP सांसद राघव चड्ढा का बड़ा बयान, कहा- 'संयोग से...'