Delhi Sports School Admission 2022 Registration Process To Begin Tomorrow: दिल्ली के स्पोर्ट्स स्कूल (Delhi Sports School) में एडमिशन (Delhi Sports School Admission 2022) लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Delhi Sports University, DSU) के अंतर्गत आने वाले दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन (Delhi Sports School Admission 2022 Registration) कल यानी 22 जून 2022 दिन बुधवार से शुरू होंगे. बता दें कि ये स्कूल दस ओलंपिक स्पोर्ट्स में छात्रों को ट्रेनिंग देगा. इन स्पोर्ट्स के नाम हैं - आर्करी, एथलिटिक्स, बैडमिंटन, शूटिंग, वेट लिफ्टिंग, रेस्लिंग, बॉक्सिंग, स्वीमिंग, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस. दिल्ली (Delhi) के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने इस बाबत घोषणा की.


क्या कहना ही डिप्टी सीएम का –


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल एडमिशन के विषय में घोषणा करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘ इस अनोखे स्पोर्ट्स स्कूल के माध्यम से, हमारी सरकार स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उदाहाराणात्मक टैलेंट को तलाश कर उन्हें पोषित करेगा. हम छात्रों को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स चैंपियन और भविष्य के ओलंपियंस बनने की ट्रेनिंग देंगे.’


ऐसे होगा चयन –


इस स्कूल के लिए छात्रों का चयन देशभर में कैम्प लगाकर और विभिन्न फिजिकल परीक्षाएं आयोजित करके किया जाएगा. इन कैम्पों में छात्रों को विभिन्न परीक्षाएं जैसे मोटर एबिलिटी टेस्ट, स्पीड एंड्योरेंस, एजिलिटी टेस्ट आदि देने होंगे. हर स्पोर्ट के लिए एक खास तरह का टेस्ट देना होगा. इसे पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. चुने हुए कैंडिडेट्स को दिल्ली बुलाया जाएगा. यहां लड़के और लड़कियों के लिए खास अलग-अलग रेजिडेंशियल स्कूल हैं, जिनमें वे पढ़ेंगे भी और स्पोर्ट्स भी सीखेंगे.


यह भी पढ़ें:


Gujarat Lineman Recruitment 2022: गुजरात में लाइनमैन के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


Bihar Head Teacher Exam 2022: बिहार हेड टीचर भर्ती परीक्षा स्थगित, 40 हजार से अधिक पदों के लिए अब इस तारीख पर होगा एग्जाम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI