International Yoga Day 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास किया. उन्होंने लोगों से हर दिन योग और प्राणायाम करने का संकल्प करने की अपील की. केजरीवाल ने इस कार्यक्रम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ‘दिल्ली की योगशाला’ के सदस्यों के साथ हिस्सा लिया.


उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर बताया कि दिल्ली सरकार ने मुफ्त योग कक्षाओं की व्यवस्था की है, साथ ही लोगों से स्वस्थ जीवन जीने के लिए योगाभ्यास करने का आग्रह किया. दिल्ली सरकार ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम के तहत योग करने को इच्छुक 20-25 लोगों के समूहों को एक प्रशिक्षक मुहैया कराती है.


योग हमारे ब्रह्मांड में शांति लाता है: मोदी 
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को देश व दुनिया के लोगों को बधाई दी और कहा कि योग समाज, राष्ट्र और विश्व के साथ ही पूरे ब्रह्मांड में शांति लाता है. ऐतिहासिक मैसुरु पैलेस परिसर में इस वर्ष आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने यह बात कही. इसके बाद उन्होंने यहां उपस्थित हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास भी किया.


उन्होंने कहा, ‘‘पूरे ब्रह्मांड की शुरुआत हमारे अपने शरीर और आत्मा से होती है. ब्रह्मांड की शुरुआत हमसे ही होती है.’’प्रधानमंत्री ने कहा कि योग शरीर की हर चीज के प्रति जागरूक बनाता है और जागरूकता का एक भाव पैदा करता है. उन्होंने कहा, ‘‘योग हमारे लिए शांति लाता है. योग से शांति केवल लोगों को नहीं मिलती, योग हमारे समाज में भी शांति लाता है. योग हमारे राष्ट्रों और विश्व में शांति लाता है और योग हमारे ब्रह्मांड में शांति लाता है.’’


मोदी ने कहा कि भारतीय सभ्यता व संस्कृति की अद्भुत धरोहर योग आज दुनियाभर के लोगों के लिए जीवन का हिस्सा ही नहीं है, बल्कि अब वह जीवन जीने की पद्धति बन रहा है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि योग आज ना सिर्फ विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रहा है, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एक वैश्विक पर्व बन गया है.


यह भी पढ़ें:


International Yoga Day 2022: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में हुआ योगाभ्यास, राज्यपाल आनंदीबेन और सीएम योगी ने लिया हिस्सा


Delhi Weather News: दिल्ली में आज हो सकती है तूफानी बारिश, 35 डिग्री से कम रहेगा तापमान