Saket Court Firing: दिल्ली (Delhi) के साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह करीब 40 साल की एक महिला को गोली मार दी गई. इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) की एक टीम ने महिला को गोली मारने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला और राजेंद्र झा (Rajendra Jha) नाम के वकील के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था. महिला एम राधा (M Radha) को शुक्रवार सुबह साकेत कोर्ट में वकीलों के ब्लॉक में गोली मार दी गई, हालांकि उसकी हालत अब स्थिर है.


कामेश्वर कुमार सिंह के रूप में पहचाने गए आरोपी ने एम. राधा और राजेंद्र झा के खिलाफ पिछले साल नवंबर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कामेश्वर कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि राजेंद्र झा ने राधा के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर जनता को धोखा देने और गबन करने के लिए एक आपराधिक साजिश रची. प्राथमिकी में आरोपी ने कहा, "राजेंद्र झा ने मुझे पैसे के निवेश की एक योजना दिखाई, इसमें 20-40 प्रतिशत प्रति माह ब्याज की बात कही गई थी. इन्होंने बड़े पैमाने पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की.


'सिर्फ तीन लाख रुपये का किया भुगतान' 


प्राथमिकी में कहा गया है, "राजेंद्र झा और राधा ने आरटीजीएस के माध्यम से मुझे केवल तीन लाख रुपये का भुगतान किया है और इसके बाद मुझे और कोई पैसा नहीं दिया गया. उन्होंने मेरे निवेश के नियमों और शर्तों का घोर उल्लंघन किया है. दोनों व्यक्तियों ने मेरे खिलाफ साजिश रची, मेरे साथ भारी धोखाधड़ी की और 20 प्रतिशत प्रति माह की दर से ब्याज के साथ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की."


वकील की पोशाक पहनकर कोर्ट पहुंचा था आरोपी


पुलिस के अनुसार इस मामले में साकेत कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी. बार काउंसिल की ओर से प्रतिबंधित कामेश्वर कुमार सिंह वकील की पोशाक पहनकर और बंदूक लेकर अदालत में दाखिल हुए थे. उन्होंने वकीलों के ब्लॉक के सामने सुबह साढ़े दस बजे के करीब राधा को गोली मारी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, उसे पेट में दो और हाथ में एक गोलियां लगीं और उसे मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर है.


ये भी पढ़ें- Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज बोले- 'आने वाले दिनों में...'