Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (SAURABH BHARDWAJ) ने शुक्रवार को कहा कि, शहर में कोविड-19 के मामले स्थिर हो रहे हैं. साथ ही आने वाले दिनों में उनमें कमी आने की संभावना है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हाल के दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से जिन लोगों की जान गई है, उनमें से ज्यादातर मरीजों को अन्य बीमारियां भी थी और कोविड के लक्षण अचानक से सामने आए थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,603 नए मामले दर्ज किए गए.


वहीं संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत रही और तीन मरीजों की मौत हुई. इन मरीजों की मौत होने के साथ ही शहर में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,581 हो गई है. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, कोविड के मामले स्थिर हो रहे हैं. हाल में यह कहा गया कि मामले बढ़ रहे हैं. अब आने वाले दिनों में इसमें कमी आने की संभावना है. दिल्ली में महामारी के कारण नियमित आधार पर लोगों की मौत होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, इनमें से ज्यादातर मामलों में मरीजों को लंबे वक्त से गंभीर बीमारी थी और कोविड अचानक हुआ.


स्वास्थ्य मंत्री ने अभिभावकों से की ये अपील
कोविड-19 के मामलों को देखते हुए स्कूलों में और बच्चों के लिए किसी विशेष बंदोबस्त के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि अभी ऐसे किसी कदम की योजना नहीं बनायी गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, हम शिक्षकों से कह रहे हैं कि अगर छात्रों को खांसी और जुकाम है, तो उन बच्चों को आराम करने की सलाह दी जाए. हम अभिभावकों से बच्चों में ऐसा कोई लक्षण दिखने पर उन्हें स्कूल न भेजने की अपील करेंगे. कोविड महामारी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी पर भारद्वाज ने कहा कि, हमारे पास कोविड बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति और अन्य समेत सभी व्यवस्था है. 



यह भी पढ़ें:  Delhi Saket Court Firing: सस्पेंडेड वकील ने साकेत कोर्ट में चलाई गोलियां, महिला ने उसी के खिलाफ दर्ज कराया था 420 का केस