Delhi Feroz Shah Kotla Namaz Ticket:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला (Firoz Shah Kotla) में अब बिना टिकट लिए नमाज (Namaz) नहीं पढ़ पाएंगे. दरअसल अब फिरोजशाह कोटला में नमाज पढ़ने जाने वालों को 25 रुपये का टिकट खरीदना होगा उसी के बाद नमाज पढ़ने की अनुमति दी जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले सिर्फ फिरोजशाह कोटला घूमने आने वालों को टिकट लेना पड़ता था लेकिन अब कोटला में नमाज पढ़ने आने वालों के लिए भी टिकट लेना अनिवार्य कर दिया है.


बता दें कि हर शुक्रवार को बड़ी तादात में मुस्लिम धर्म मानने वाले लोग फिरोजशाह कोटला में जुम्मे की नमाज पढ़ने आते हैं. लेकिन जब से नमाज पढ़ने के लिए भी टिकट लेना अनिवार्य कर दिया गया है तब से यहां नमाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या भी घट गई हैं.


क्यों नमाज पढ़ने आने वालों के लिए भी टिकट किया गया अनिवार्य?


बता दें कि फिरोजशाह कोटला में नमाज पढ़ने आने वालों के लिए भी टिकट अनिवार्य करने का फैसला आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने लिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ऐतिहासिक इमारत होने की वजह से इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी एएसआई के पास है. इससे पहले यहां बड़ी संख्या में लोग आते थे जिससे कई बार काफी भीड़ हो जाने की वजह से दिक्कते भी होती थीं. ये फैसला इसलिए भी लिया गया है क्योंकि कोटला घूमने आने वालों का कहना था कि जब वे टिकट ले रहे हैं तो नमाज पढ़ने आने वालों को छूट क्यों दी जा रही है?


टिकट अनिवार्य किए जाने से नाराज है मुस्लिम समुदाय


वहीं कोटला में नामाज पढ़ने आने वालों के लिए टिकट अनिवार्य किए जाने से मुस्लिम समुदाय नाराज है. हलांकि एएसआई द्वारा किसी को नमाज पढ़ने से नहीं रोका गया है. लेकिन जब से टिकट लागू किया गया है तब से यहां काफी कम संख्या में नमाज पढ़ने के लिए लोग आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: लगातार 10 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, यहां जानिए- दिल्ली से एमपी तक Fuel के क्या हैं ताजा रेट


Delhi Covid-19: दिल्ली में 4% तक पहुंची कोरोना संक्रमण दर, जल्द वैक्सीन की Booster Dose फ्री में लगवाएगी केजरीवाल सरकार