Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. हर रोज मामलों में उछाल देखा जा रहा है. बीते 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 366 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस अवधि के दौरान 299 लोगों ने संक्रमण को मात भी दी है. इसी के साथ दिल्ली में दैनिक सकारात्मकता दर (Daily Positivity Rate) 4 फीसदी के करीब यानी 3.95 प्रतिशत हो गई है. राहत की बात ये है कि शुक्रवार को भी दिल्ली में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. फिलहाल दिल्ली में कोविड-19 के 1072 सक्रिय मामले हैं.


दिल्ली में वैक्सीन की बूस्टर डोज जल्द फ्री में लगाई जाएगी


 वहीं दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैस्कीन की बूस्टर डोज जल्द ही अस्पतालों में फ्री में लगनी शुरू हो जाएगी. ये घोषणा ऐसे समय  की गई है जब दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है.


कितने मरीज दिल्ली में होम क्वारंटीन हैं?


दिल्ली में कुछ दिनों से संक्रमण के मामले और पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है. भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमित कुल 685 मरीज होम क्वारंटीन हैं. वहीं हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए कुल 9 हजार 735 बेड हैं जिनमें से 0.52 फीसदी बेड पर मरीज भर्ती हैं.


 गुरुवार को कोविड-19 के दिल्ली में कितने मामले आए थे


वहीं दिल्ली में गुरुवार को 325 कोविड -19 के मामले सामने आए थे और शून्य मृत्यु दर्ज की गई थी, जबकि सकारात्मकता दर 2.39 प्रतिशत थी. वहींशहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा था कि उनकी सरकार शहर में कोविड-19 की स्थिति पर नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर  स्कूलों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लाएगी.


कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए DDMA की 20 अप्रैल को होगी बैठक


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी कहा था कि कोरोनोवायरस से संबंधित अस्पताल में भर्ती में कोई इजाफा नहीं हुआ है और "घबराने की जरूरत नहीं है." वहीं अधिकारियों ने गुरुवार को ये भी कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के मामलों में तेजी को देखते हुए, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) 20 अप्रैल को एक बैठक करेगा, जिसमें शहर में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली वैकेंसी, महीने के 57,000 होगी सैलरी


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में फिर से तपिश होगी तेज, 17 और 18 अप्रैल को भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान