नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के राजा विहार इलाके में रविवार (2 नवंबर) की दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. यहां सिरसपुर रोड पर अपनी मां के साथ सड़क किनारे खड़े 14 महीने के एक मासूम बच्चे को तेज रफ्तार टाटा हैरियर कार ने रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

Continues below advertisement

एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार शाम करीब चार बजे बालाजी नर्सरी के पास हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित महिला अपने 14 महीने के बेटे को लेकर सड़क किनारे खड़ी थी. इसी दौरान, एक तेज रफ्तार अनियंत्रित सफेद टाटा हैरियर गाड़ी ने सीधे बच्चे को टक्कर मार दी. बच्चे को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत बुराड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

टक्कर लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बच्चे की मां की चीखें सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को परिवार के साथ नजदीकी बुराड़ी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक हादसे से बच्चे के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Continues below advertisement

अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है,

कार चालक गिरफ्तार

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ-वेस्ट) ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान रोहिणी निवासी 20 वर्षीय समर चौधरी के रूप में हुई है. उसकी कार (टाटा हैरियर) को भी जब्त कर लिया गया है.

इस संबंध में समयपुर बादली थाने में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.