Delhi Covid Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के सब-वैरिएंट जेएन.1 का पहला केस बुधवार (27 दिसंबर) को दर्ज किया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए थे. इनमें से एक की रिपोर्ट जेएन.1 से पॉजिटिव पाई गई है, वहीं दो ओमिक्रोन से संक्रमित हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जेएन.1 के लक्षण सर्दी और बुखार होते हैं. ये माइल्ड होता है लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है.


दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 35 से ज्यादा है. नौ नए मामले बुधवार को दर्ज किए गए हैं. एक 28 साल के शख्स की मौत हो गई है, जो दूसरी बीमारियों से ग्रसित था. मौत की वजह कोरोना नहीं है. वो व्यक्ति दिल्ली का नहीं था बल्कि उसे हाल ही में दिल्ली रेफर किया गया था. इस व्यक्ति के सैंपल को भी जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया है.



इससे पहले दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि ये वैरिएंट भारत के साउदर्न स्टेट से बढ़ता हुआ दिख रहा है. दिल्ली के अंदर हमने आरटी-पीसीआर टेस्टिंग शुरू कर दी है. रोज करीब 250 से 400 आरटी-पीसीआर टेस्टिंग दिल्ली में हो रही है. हेल्थ सेक्रेटरी को रोज की गिनती बताने को कहा है. जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट भी भेजने को कहा है. उन्होंने कहा कि नया वैरिएंट भी माइल्ड है. इससे बहुत ज्यादा खतरे की बात नहीं है लेकिन सावधानी रखने में कोई नुकसान नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सावधानी रखें लेकिन बहुत ज्यादा घबराए नहीं. 


गौरतलब है कि नया साल आने वाला है. ऐसे में लोग जश्न मनाने के लिए बाहर जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना से सावधानी बरतने की बहुत ज्यादा जरूरत है. लोगों से किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर कोरोना जांच की सलाह एक्सपर्ट दे रहे हैं. बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 4,093 दर्ज की गई. ठंड और कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट के चलते देश में हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है.


ABP Cvoter Opinion Poll: गौतम गंभीर को लेकर चौंकाने वाला सर्वे, जीत या हार...जनता ने बता दिया मूड