Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 649 नए केस सामने आए हैं और इसके साथ ही एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 592 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 4.06 रहा और इसके साथ ही इस समय दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2209 पहुंच गई है.


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 15974 लोगों का टेस्ट हुआ है और इस दौरान 4.06 पॉजिटिविटी रेट के साथ 649 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा 592 मरीज डिस्चार्ज हुए और एक मरीज की मौत हुई. इस समय दिल्ली में कोरोना के 1454 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 106 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें से 31 मरीज आईसीयू में, 27 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 6 मरीज वेटिंलेटर पर हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 87 मरीज दिल्ली के हैं और 19 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.


Delhi Rain Update: दिल्ली में तापमान में गिरावट, बारिश को लेकर आया है ये अपडेट, जानें


इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हुए टेस्ट की बात करें तो 11217 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी और 4757 का रैपिड एंटीजन टेस्ट कंडक्ट हुआ है. दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग का आंकड़ा 39368324 तक पहुंच गया है. वहीं कोरोना वैक्सीन के पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो 28435 को कोरोना की वैक्सीन दी गई है, जिसमें से 3170 को पहली डोज और 6453 को दूसरी डोज दी गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 18812 को तीसरी खुराक दी गई है. दिल्ली में अब तक के कोरोना पॉजिटिव मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 1946313 तक पहुंच गया है.


New Delhi: दिल्ली मेट्रो के ई-ऑटो के संचालन की कमान संभालेंगी महिलाएं, 300 को दी जा रही ड्राइविंग ट्रेनिंग