Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 104 नए मामले पाए गए हैं. वहीं इस समयावधि में 120 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 1 मरीज की मौत भी हुई है.


वहीं दिल्ली में फिलहाल 488 एक्टिव केस हैं. दिल्ली सरकार के अनुसार कुल एक्टिव मामलों में 355 केस एक्टिव हैं वहीं 29 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. इसमें 25 मरीज दिल्ली के और 4 अन्य राज्यों के हैं. इसके अलावा दिल्ली में फिलहाल 11 हजार 394 बेड्स खाली हैं.


14 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल कोरोना के 43 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. वहीं 9 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. इसके अलावा 14 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. इसके साथ ही 3 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.


वहीं जांच की बात करें तो बीते 24 घंटे में 28 हजार 300 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद अब तक कुल 3 करोड़ 71 लाख 43 हजार 757 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.


'टीकाकरण क्या है हाल?
इसके अलावा टीकाकरण की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में टीकों की 67 हजार 12 खुराक दी गई है. इसमें 36 हजार 11 खुराक पहली और 27 हजार 180 दूसरी खुराक है. इसके साथ ही 3821 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई है. वहीं 15-17 आयु वर्ग को बीते 24 घंटे में 8330 लोगों को टीका लगाया गया. इस आयुवर्ग में अब तक 16 लाख 51 हजार 468 खुराक दी जा चुकी है.


टीकाकरण शुरू होने के बाद से अब तक दिल्ली में 3 करोड़ 19 लाख 82 हजार 987 खुराक दी जा चुकी है इसमें 1 करोड़ 74 लाख 10 हजार 541 खुराक पहली और 1 करोड़ 41 लाख 26 हजार 720 दूसरी खुराक दी गई है. वहीं प्रिकॉशन डोज की बात करें तो अब तक 4 लाख 45 हजार 726 लोगों को खुराक दी जा चुकी है.


वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक दिल्ली में कोरोना के 18 लाख 64 हजार 3 मामले पुष्ट पाए गए हैं. वहीं 18 लाख 37 हजार 367 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. इसके अलावा अब तक 26 हजार 148 मरीजों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: राघव चड्ढा की जगह सौरभ भारद्वाज होंगे दिल्ली जल बोर्ड के नए उपाध्यक्ष, दिल्ली सरकार ने किया एलान


Delhi News: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, नए एकेडमिक ईयर में 5 सर्वोदय स्कूल होंगे स्थापित