दिल्ली सरकार राजधानी के पांच और सरकारी स्कूलों को एकेडमिक ईयर 2022-23 से सर्वोदय स्कूल के रूप में स्थापित कर देगी. दिल्ली सरकार के ये पांच सर्वोदय स्कूल प्राइमरी और पूर्व प्राइमरी कक्षाओं के साथ स्थापित होंगे.दिल्ली सरकार द्वारा संचालित 1,067 स्कूलों में से 442 को सर्वोदय स्कूलों के रूप में वर्गीकृत किया गया है जो कक्षा 1 या नर्सरी से शुरू होते हैं. शिक्षा निदेशालय ने 6 साल से कम उम्र के बच्चों को अच्छी पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने और अपने सभी सर्वोदय स्कूलों के लिए नर्सरी में प्रवेश शुरू करने के अपने लक्ष्य पर जोर दिया है.

एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए स्थापित होने वाले पांच सर्वोदय स्कूलों में तीन नर्सरी और दो कक्षा एक से शुरू होंगे. दिल्ली सरकार ने पांच माध्यमिक विद्यालयों के लिए एक प्राथमिक विंग की स्थापना करते हुए उन्हें सर्वोदय स्कूलों में बदलने की मंजूरी दी है. इन स्कूलों के फर्नीचर, पानी, स्वच्छता और बिजली से संबंधित सभी समस्याओं को भी देखने के लिए कहा गया है.

Delhi News: दिल्ली में तेज गर्मी से होगी बिजली की खपत अधिक, 8000 मेगावाट के पार जा सकती है बिजली की डिमांड

दिल्ली सरकार चाहती है कि उनके इस फैसले से छात्रों के एडमिशन की संख्या में वृद्धि हो. इसलिए नई कक्षाओं और स्कूल भवनों के निर्माण के साथ यह फैसला लिया गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से साल 2022-23 एकेडमिक ईयर के लिए आठ डबल शिफ्ट स्कूलों को सिंगल शिफ्ट स्कूलों के रूप में काम शुरू करने के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे. इनमें लड़कियों के स्कूल पहले ही भवनों में सुबह की पाली के स्कूलों के रूप में कार्य करेंगे और लड़कों के स्कूलों को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.