Delhi Gurgaon Expressway: अगर आप दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (एनएच 48) पर सफर करते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सपेसवे (एनएच 48) को लेकर ट्वीट कर एक अहम एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली-गुरुग्राम एक्सपेसवे पर बुधवार को ट्रैफिक 10 घंटे तक बाधित रह सकता है.


 गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इंडियन आर्मी में अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को हाईवे पर खीरी धौला टोल (Givo Cut) से हीरो होंडा चौक तक एक प्रदर्शन होना है. इस कारण इस रूट पर यातायात प्रभावित रहेगा. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हाइवे पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
 
हालांकि गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के सुचारू रूप से चलाने के लिए और जनता को असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन की भी जानकारी दी है. कई रूटों को डाइवर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी दी है. इस प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तरह से प्लानिंग कर ली है.


The Kashmir Files: दिल्ली में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर BJP का प्रदर्शन


ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक शेड्यूल इस तरह से रहेगा 


गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के लिए जारी किए ट्रैफिक शेड्यूल में केवल लाइट व्हीकल्स (हल्के वाहनों) के लिए, बसों की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही जयपुर से दिल्ली का ट्रैफिक खेरकी दौला टोल प्लाजा से पहले साउथ पेरिफेरल रोड (एसपीआर) से डाइवर्ट रहेगा. इस दौरान लोग सोहना रोड होते हुए जा सकते हैं. 


दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे अल्टरनेटिव रूट को अपनाएं. इससे वह गोल्फ कोर् की तरफ होते हुए सोहना रोड पर जा सकते हैं. वहीं सभी हेवी और गुड्स व्हीकल्स (भारी और माल वाहक वाहनों) की एंट्री एनएच-48 पर पूरे दिन बंद रहेगी. 


हेवी और गुड्स व्हीकल्स जो जयपुर से दिल्ली और फरीदाबाद की ओर आएंगे वह पंचगांव से कुंडली मनेसर पलवल एक्सप्रेस वे (केएमपी) रूट पर जाए. दिल्ली से आने वाले गुड्स-हेवी व्हीकल्स ड्राइवर्स केएमपी और सोहाना रूट का रास्ता अपनाएं.