देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना हर दिन खतरनाक होता जा रहा है, दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती दिख रही है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में सोमावार को 1060 मामले दर्ज किए हैं, 6 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में सवा चार महीने के बाद कोरोना से संक्रमित छह मरीजों ने दम तोड़ा है. स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट की मानें तो पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी को पार कर गया है इस समय पॉजिटिविटी रेट 10.09 प्रतिशत है. 
 
सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1060 नए कोविड के केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही 1221 मरीजों को छुट्टी दी गई. रविवार को दिल्ली में 10506 कोरोना के टेस्ट हुए जिसमें से 10.09 प्रतिशत मरीज कोविड संक्रमित मिले. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी तक 1923149 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 1891536 मरीज ठीक हुए हैं.


अब तक 26238 मरीजों की कोरोना से हुई मौत


अगर दिल्ली में कोरोना के कारण हुई मौतों की बात करें तो राजधानी में 26238 मरीजों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.36 प्रतिशत रहा है, इस समय दिल्ली में कोरोना के 5375 सक्रिय मरीज हैं.  जिनमें से होम आइसोलेशन में 4095 और अस्पतालों में 220 मरीज भर्ती हैं.


Delhi Weather News: दिल्ली में आज हो सकती है तूफानी बारिश, 35 डिग्री से कम रहेगा तापमान


रविवार को दिल्ली में 8.41 प्रतिशत पॉजिटिव रेट और तीन मौतों के साथ 1,530 कोरोना के केस दर्ज किए थे. शनिवार को दिल्ली में 7.71 प्रतिशत पॉजिटिव रेट के साथ तीन मौत और 1,534 कोरोना के केस सामने आए थे.


Pragati Maidan Tunnel: यातायात के खोली गई प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन