इस साल देश में मानसून में हुआ बारिश ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. दिल्ली में भी इस बार बारिश पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा हुई है. नतीजा यह रहा कि उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ.
प्रमुख सड़कों पर जाम लग गया, कई जगह जलभराव से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी और एक दीवार गिरने से तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यह पिछले 15 सालों में सबसे अधिक बारिश वाला अगस्त रहा है.
15 साल का रिकॉर्ड टूटा
जानकारी के अनुसार, अगस्त में अब तक 399.8 मिमी बारिश दर्ज हुई. इससे पहले साल 2010 में 455.8 मिमी बारिश हुई थी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि मानसून इस बार असामान्य रूप से लंबे समय तक सक्रिय रहा है. इसकी वजह भौगोलिक घटना ला नीना (La-Nina) के सक्रिय होने को माना जा रहा है.
बारिश का असर- जलमग्न हुई राजधानी
लगातार बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया. दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे, मथुरा रोड, आईटीओ, गीता कॉलोनी, धौलाकुआं और बदरपुर-आश्रम मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगने से ऑफिस जाने वालों और स्कूल बसों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर यात्रियों ने शिकायत की कि यहां तक कि एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई.
एक यात्री ने कहा, ‘‘दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर यातायात इतना धीमा क्यों है? यहां तक कि एम्बुलेंस को भी एक इंच आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही है.’’ एक अन्य यात्री ने बदरपुर से सरिता विहार तक के मार्गखंड पर फंस जाने का जिक्र करते हुए लिखा, ‘‘ मुझे चार किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक समय लगा और अब 30 मिनट से कोई हलचल नहीं है.
पुरानी दीवार गिरने से हादसा
पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक पुरानी दीवार गिरने से 3 बच्चे घायल हो गए, हालांकि वे बाल-बाल बच गए. दिल्ली नगर निगम (MCD) को जलभराव और पेड़ गिरने की शिकायतें मिलीं.
वहीं, लोक निर्माण विभाग ने त्वरित जल निकासी के लिए पंप और कर्मचारियों की तैनाती कर दी. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
AAP ने लगाया बीजेपी पर भ्रष्टाचार आरोप
जहां एक ओर भारी बारिश से लोग परेशान हैं वहीं दिल्ली की राजनीति भी गरमाई हुई है. APP और कांग्रेस ने BJP पर आरोप लगाया कि उपेक्षा और भ्रष्टाचार की वजह से दिल्ली जलमग्न हुई है. वहीं BJP का कहना है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की निगरानी में एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और जनजीवन पूरी तरह नहीं रुका.
आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर सरकार पर सवाल उठाए, जबकि बीजेपी के वीरेंद्र सचदेवा ने इसे “लंबा मानसून, लेकिन सतर्क प्रशासन” बताया.