दिल्ली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे उम्रकैद की सजा काट रहे दोषी को बिहार से अरेस्ट किया है. यह वही अपराधी है जिसने साल 2007 में दिल्ली के कपाशेरा इलाके में 6 साल की बच्ची को समोसे का लालच देकर बहलाया उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी.

आरोपी का नाम संजय उर्फ सुजाय है. अदालत में उसे 2010 में उम्र कैद की सजा सुनाई थी और 2014 में दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सजा को बरकरार रखा था. लेकिन साल 2021 में पैरोल पर बाहर आने के बाद आरोपी दोबारा जेल नहीं लौटा और 4 साल से फरार चल रहा था.

आरोपी ने दर्दनाक वारदात को किया अंजाम 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 25 अक्टूबर 2007 की शाम कापासेड़ा के एक मोहल्ले में 6 साल की मासूम अपने भाई और दोस्तों के साथ खेल रही थी. उसी समय पड़ोसी संजय ने बच्ची को बहला फुसला कर कहा कि वह उसे समोसा दिलाएगा. बच्ची ने अपने भाई से कहा कि उसके साथ जा रही है और संजय के साथ निकल गई. अगले दिन सुबह बच्ची का शव ओबरॉय फॉर्म के पास एक सुनसान प्लॉट में बरामद हुआ. उसके माथे , चेहरे और निजी अंगों पर गंभीर चोटें थी. दिल्ली पुलिस के जांच में सामने आया कि संजय में मासूम बच्ची से रेप किया और राज छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी.

कोर्ट का फैसला और सजा

वही इस मामले में 25 नवंबर 2010 द्वारका की सेशन कोर्ट ने आरोपी संजय को आजीवन कारावास और दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाया . 7 फरवरी 2014 दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच ने उसकी सजा को बरकरार रखा. वही 15 जून 2021 हाईकोर्ट से मिली पैरोल पर जेल से बाहर आया लेकिन दोबारा जेल में सरेंडर नहीं किया और फरार हो गया.

फरार रहने के दौरान नई पहचान

आरोपी संजय पैरोल पर बाहर आने के बाद खुद को छुपाने के लिए अपना नाम बदलकर सुजॉय रख लिया वह बिहार के अलग-अलग हिस्सों में छिपकर रहता रहा इस दौरान उसने तो शादियां भी की ,एक बच्चा है और उसकी दूसरी पत्नी गर्भवती है. इस दौरान उसकी आपराधिक प्रवृत्ति भी जारी रही. 2021 में पटना के दीदारगंज थाने में उसके खिलाफ महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज हुआ.

ख़ुफ़िया जानकारी पर पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी बीच दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि आरोपी पटना में रह रहा है. लगभग तीन महीने तक लगातार निगरानी की गई.आरोपी की गतिविधियों पर तकनीकी सर्विलांस और मानवीय खुफिया नेटवर्क के जरिए नजर रखी गई. और बाद में टीम ने बिहार के पटना से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.