Delhi News: दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक दिल्ली के 80 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में इंस्पेक्शन किया जाएगा. शिक्षा निदेशालय की तरफ से दिशा निर्देश पर जोन और डिस्ट्रिक्ट अधिकारी दिल्ली के निजी स्कूलों में पहुंचेंगे और वहां पर इस बात की जानकारी लेंगे कि स्कूल विद्यालय परिसर में किसी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियां तो नहीं चल रही है. बच्चों को इसके अलावा विद्यालय द्वारा ली जाने वाली फीस के अनुसार बच्चों को दी जाने वाली सुविधाएं और अन्य प्रकार के कोटे संबंधित सीटों पर छात्रों को मिलने वाले एडमिशन संबंधित विषयों पर भी जांच की जाएगी.


दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल तक दिल्ली के 80 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में जोन व डिस्ट्रिक्ट अधिकारियों द्वारा इंस्पेक्शन किया जाएगा. वैसे स्कूल परिसर के आसपास और अभिभावकों द्वारा बीते कई समय से शिक्षा निदेशालय को शिकायतें की जा रही थी जिसको देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने संज्ञान लेकर अब  प्राइवेट स्कूलों में चेकिंग के लिए टीमों को उतार दिया है. इंस्पेक्शन करने वाले अधिकारी स्कूलों में पहुंचकर परिसर की जांच करेंगे कि कहीं स्कूल परिसर में  कोई व्यवसाय कार्य तो नहीं किया जाएगा इसके अलावा स्कूल द्वारा फ्री सीटों पर ईडब्ल्यूएस - पीडब्ल्यूडी कैटेगरी वाले बच्चों को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही है कि नहीं, और स्कूल एजुकेशन एक्ट के तहत क्या विद्यालय द्वारा सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है कि नहीं. इन सभी विषयों के आधार पर प्राइवेट स्कूल में इंस्पेक्शन की जाएगी.


अभिभावकों की शिकायत पर लिया संज्ञान


ऐसे मामलों को लेकर दिल्ली के अभिभावकों द्वारा दिल्ली शिक्षा निदेशालय को लगातार शिकायत की जा रही थी. अब 30 अप्रैल तक दिल्ली के 80 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में इंस्पेक्शन किया जाए जिसमें सभी जोन और डिस्ट्रिक्ट के अधिकारी 5 से 10 स्कूलों में जाकर स्कूल का इंस्पेक्शन करेंगे. अब देखना होगा कि आने वाली रिपोर्ट में स्कूलों के संबंध में की जाने वाली शिकायतों में कितनी सच्चाई होती है और स्कूलों द्वारा  एजुकेशन एक्ट के नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं. 


यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: 'पार्षदों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ का ऑफर', AAP नेता दुर्गेश पाठक बोले- 'BJP ने किया सरेंडर'