Delhi News: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में सोमवार शाम हुई झड़प के संबंध में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह झड़प तब हुई थी, जब बाइक पर सवार भगवा झंडे लिए एक समूह ने एक मस्जिद के पास नारे लगाए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आने थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. 


सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक पर कुछ लोग भगवा झंडे लेकर एक गली से गुजरते समय नारे लगा रहे हैं. एक अन्य वीडियो में पुलिस क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को सड़क से हटाते दिख रही है. पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे कालिंदी कुंज की खड्डा कॉलोनी के डी.ब्लॉक की है. 


आपत्ति जताने के बाद हुई मामूली झड़प


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इसको लेकर विवाद तब शुरू हुआ, जब कुछ स्थानीय लोगों ने एक मस्जिद के पास बाइकर्स के एक समूह द्वारा गुंडागर्दी पर आपत्ति जताई. आपत्ति जताने के बाद दोनों पक्षों के बीच मामूली झड़प हुई और समूह के कुछ सदस्य अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग गए, जिन पर पथराव किया गया.


शांति समिति की बैठक के बाद स्थिति नियंत्रण में


किसी भी पक्ष ने इस मामले में अभी तक थाना पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. दिल्ली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.  साथ्ज्ञ ही नौ बाइक जब्त कर सात लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दो समुदायों की शांति समितियों के बीच एक बैठक भी होने की सूचना है. उसके बाद से इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल, पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. 


Delhi Rain Today: दिल्ली में बारिश से हुई सुबह की शुरुआत, IMD का येलो अलर्ट, हल्की बूंदाबांदी के आसार