Delhi News: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में जारी शीतलहर और कोहरे के बाद बुधवार तड़के दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई बारिश (Delhi Rain Today) ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. इससे दिल्‍ली एनसीआर में लोगों को घने कोहरे से राहत मिलने की उम्‍मीद बढ़ गई है. अगर तेज हवा चली तो लोगों को गलन वाली भीषण ठंड का भी सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी (IMD Yellow alert) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट और गौतमबुद्धनगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के अन्य हिस्‍सों में हल्‍की बारिश दिन के समय होने की संभावना है. सेंट्रल और नॉर्थ दिल्‍ली में बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं. बता दें कि दिल्‍ली एनसीआर में शीतलहर और कोहरे की वजह से जनवरी के शुरुआती दिनों से ही लोग परेशान हैं.भीषण ठंड और कोहरे की वजह से लोग जरूरी होने पर ही घर से निकल रहे हैं. 


 




तापमान में बढ़ोतरी के संकेत


आईएमडी के मुताबिक बुधवार को घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. दिन का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक रहने की संभावना है. 29 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री कम रहा. राष्ट्रीय राजधानी में दिन में ठंड और सुबह तथा रात के समय घने कोहरे का प्रकोप है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार शाम सात बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 था. 


दिल्ली में कोहरे ने बनाया घर! पिछले 13 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, जानें- 24 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?