Republic Day Security In Delhi: देशभर में गणतंत्र दिवस 2022 को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 27,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि शहर में आतंकवाद विरोधी उपायों को तेज कर दिया गया है. अस्थाना ने यह भी कहा कि पिछले 15 दिनों में, शहर के कुछ हिस्सों में अलग-अलग एक्जिट प्वाइंट्स पर पर वाहनों की जांच और नाकेबंदी तेज कर दी गई है, ताकि अगर कोई आवाजाही होती है, तो हम आसानी से उसकी जांच और सत्यापन कर सकें.


दिल्ली पुलिस ने किए ऐसे बंदोबस्त


दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि इस बार राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस के अलग-अलग रैंक और शाखाओं के 27,723 जवानों को तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय सुरक्षाबलों की 65 कंपनियों के जवान भी दिल्ली पुलिस की सहयता के लिए तैनात होंगे. आयुक्त अस्थाना ने कहा कि दिल्ली हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.


जनता से मिल रहा पुलिस को सहयोग


आयुक्त ने कहा कि पुलिस अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जनता के बीच 'क्या करें और क्या न करें' के बारे में जागरूकता पैदा कर रही है और किसी भी लावारिस बैग या अन्य वस्तुओं के बारे में सतर्क रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इसका प्रभाव पड़ा है क्योंकि हमें अपने पुलिस नियंत्रण कक्षों में प्रतिदिन ढेरों कॉल आ रही हैं. हमें जनता से इस तरह के इनपुट मिल रहे हैं और फिर हम उन्हें क्रॉस-चेक करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन और व्यवस्थाओं के बारे में एक विस्तृत सलाह पहले ही जारी की जा चुकी है. 14 जनवरी को गाजीपुर फूल बाजार में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट युक्त एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण मिलने के बाद शहर में आतंकवाद विरोधी उपाय तेज कर दिए गए थे.


यह भी पढ़ें


Delhi-NCR Weekly Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बनी सिरदर्द, जानें- इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल


Delhi Rain And Cold: 1950 के बाद सबसे ज्यादा 'पानी-पानी' हुई दिल्ली, बारिश ने तोड़ा 72 साल का रिकॉर्ड सर्दी भी ढा रही सितम