Delhi News: दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस ने कालिंदी कुंज थाना इलाके में पुलिस ने एक शख्स को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी जो कि जिस दुकान में काम करता था उसी दुकान से फोन चुरा लेता था. अब तक आरोपी ने 29 मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अलग-अलग कंपनियों के 29 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.


दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि 19 अप्रैल को थाना कालिंदी कुंज में एक मोबाइल की दुकान में चोरी की सूचना मिली थी. मदनपुर खादर स्थित मोबाइल की दुकान के मालिक रवि ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को बताया कि उसकी दुकान से 29 मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं, जिसके बाद कालिंदी कुंज थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने आरोपी की छानबीन शुरू कर दी.


सीसीटीवी से हुई पहचान
शिकायत मिलने के बाद कालिंदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और अंदर भी सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद पुलिस टीम ने दुकान में और दुकान के बाहर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी चेक किए. वहीं सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हो गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी.


सहारनपुर से हुआ गिरफ्तार 
पुलिस को पता चला कि आरोपी सहरानपुर का रहने वाला है. इसके बाद एसएसओ की देखरेख में एक ने एक टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर गंगाराम, प्रधान सिपाही मिंटू, सिपाही किरण देव, योगेश, महिला सिपाही सविता पूरी टीम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पहुंची और वहां से आरोपी की धरपकड़ की गई. पूछताछ में पता चला कि उसका नाम फरीद है. आरोपी ने बताया कि वह पिछले दो साल से मदनपुर खादर में ही स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान पर काम कर रहा था, जहां से उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरी करने के बाद आरोपी सहारनपुर भाग गया था.


आरोपी को है शराब की लत 
पुलिस पूछताछ में आरोपी फरीद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने मोबाइल की दुकान से 29 मोबाइल फोन चोरी किए थे. उसने बताया कि वह शराब और धूम्रपान का आदी है और पिछले दो साल से वह उसी मोबाइल की दुकान में काम कर रहा था. उसने अपने आरोपों को कबूल करते हुए बताया कि जल्दी पैसा कमाने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया और मोबाइल फोन की दुकान से एक रात में 29 मोबाइल फोन चोरी कर लिए.


29 मोबाइल किए बरामद
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 29 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिसमें एमआई, एप्पल, वीवो, ओप्पो जैसी कंपनियों के महंगे-महंगे फोन शामिल है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें


Jahangirpuri Violence: पाबंदियों के कारण कारोबार प्रभावित, पुलिस ने कहा- दुकानें खोलने से किसी को नहीं रोका


Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 9 आरोपियों की हुई कोर्ट में पेशी, 5 को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया