Delhi News: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से दिल्ली पुलिस ने रविवार को 16 साल के एक किशोर को गिरफ्तार किया. किशोर पर एक स्कूल के समीप एक लड़की पर तेजाब जैसा तरल पदार्थ कथित तौर पर फेंकने के आरोप है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार दोपहर एक बजे की है.  दिल्ली पुलिस के अनुसार जब लड़की शास्त्री पार्क एक्सटेंशन इलाके में एक स्कूल से अपने 10 वर्षीय संबंधी को लाने के लिए घर से निकली थी. 


घटना की शिकायत मिलने पर उसी दिन बुराड़ी पुलिस थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 326बी, और 341 के तहत केस दर्ज किया था.  थाना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उस रसायन की वजह से लड़की को अपनी आंखों, गर्दन और नाक पर झुलसने जैसा आभास, खुजली और जलन महसूस हुई. अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद लड़की को बुराड़ी के ही एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. 


आरोपी तक पहुंचने में इसलिए हुई देरी


दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हमलावर की पहचान और उसे पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की थी. चूंकि, पीड़िता हमलावर को नहीं जानती थी और न ही उसका आरोपी से कोई संबंध था, इसलिए पुलिस को मामले की तह तक जाने में मुश्किल हुई. डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने बताया कि दुर्भाग्यवश अपराध स्थल पर कोई कैमरा नहीं लगा हुआ था, जिसकी वजह से मामले की जांच आसान नहीं रही. 


आरोपी ने गुनाह कबूल किया 


डीसीपी ने बताया कि बारीकी से जांच करने पर हमारी सीसीटीवी टीम ने करीब 10 मिनट बाद अपराध स्थल से एक किलोमीटर दूर एक लड़के को भागते हुए देखा. उसका चेहरा साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन जैसा हुलिया हमें बताया गया उससे मेल खा रहा था. वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने और जानकारी के आधार पर संदिग्ध को पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल कर लिया. शुरुआती जांच में सामने आया कि संदिग्ध किशोर लड़कियों से नफरत करता था और राह चलती लड़कियों को अपना शिकार बनाता था. अधिकारी के मुताबिक वह पीड़िता को नहीं जानता था. 


Delhi की महापौर स्थायी समिति के मसले पर फिर पहुंची SC, पावर ट्रांसफर करने की लगाई गुहार