Kala Jethri Gang: बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट थाना इलाके में एक कारोबारी की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने काला जेठड़ी और अनिल छिप्पी गैंग से जुड़े आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 


इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान, कुणाल (25), सूरज (19), यजनीश (22), आकाश (25), आशुदीप (28) और अमित (22) के रूप में हुई है. इनके कब्जे से पुलिस ने दो बाइक और एक पिस्टल भी बरामद किया है. बदमाशों ने कारोबारी की कार पर फायरिंग कर उस पर्ची फेंकी थी. जिसमें दो करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की गई थी. 


फायरिंग के बाद कार में डाला दो करोड़ की रंगदारी पर्चा
डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि छह फरवरी को पश्चिम विहार ईस्ट थाने में पीड़ित कारोबारी ने इस मामले में शिकायत दी थी.


पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि बाइक पर आए बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग की. फायरिंग के बाद उन्होंने उनकी कार में एक पर्ची डाली, जिसमें काला जठेडी और अनिल चिप्पी के नाम पर दो करोड़ रुपए की मांग की गयी है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर एक टीम का गठन किया और मामले की छानबीन शुरू की गई.


सीसीटीवी से बदमाशों का हुआ खुलासा
पुलिस टीम ने घटनास्थल मधुबन चौक से लेकर दिचाऊं कलां गांव तक लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल कर उनका विश्लेषण किया. जांच में पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने में काला जठेड़ी और अनिल छिप्पी गिरोह के सदस्य शामिल थे. पुलिस ने तकनीकी निगरानी और सूत्रों की सहायता से वारदात में शामिल रहे छह बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: CAA को लेकर कांग्रेस नेता तारिक अनवर बोले- 'इसे लाने का मकसद यही है कि...'