Citizenship Amendment Act: नागरिकता संशोधन अधिनियम की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. सीएए पर तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जहां पक्ष इसको लेकर अपनी सरकार की तारीफ के कसीदे पढ़ रहा है. वहीं विपक्ष इसकी अधिसूचना जारी करने की टाइमिंग पर सवाल उठा रहा है. इस बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद तारिक अनवर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे मुद्दों से भटकाने वाला बताया है.


सीएए को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर ने कहा, "ये हम सभी लोग जान रहे हैं कि ये जो समय है, दो चार दिन में लोकसभा चुनाव की घोषणा होगी और उसकी तारीखें तय होंगी. इस बीच में ये (सीएए) लाने का मकसद यही है कि देश के लोगों को कैसे असली मुद्दों से भटकाया जाए." 


 






उन्होंने कहा, अभी जो देश में सबसे बड़ा मुद्दा है वो है इलेक्टोरल बॉन्ड का और उसके द्वारा जो बीजेपी ने भ्रष्टाचार किया है वो सामने आ रहा है. ये (इलेक्टोरल बॉन्ड) आज देश का सबसे बड़ा मुद्दा बना है.


गौरतलब है कि सीएए को दिसंबर, 2019 में संसद में पारित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे. यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका था क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अब तक अधिसूचित किया जाना बाकी था, लेकिन अब रास्ता साफ हो गया है.


ये भी पढ़ें


CAA लागू होने पर CM केजरीवाल बोले- 'BJP शायद दुनिया की अकेली पार्टी है जो...'