Delhi News: ईस्ट दिल्ली पुलिस ने एक सेक्सटॉर्शन के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए राजस्थान के मेवात इलाके के रहने वाले 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया. पुलिस की माने तो सगे भाइयों का ये गैंग देश के अलग-अलग राज्यों में अबतक 25 से ज्यादा लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बना चुका है. पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें कई अश्लील वीडियो पुलिस को मिले है. यह गैंग वीडियो के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करता था.


डीसीपी ईस्ट अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक अगस्त 2023 में ईस्ट दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में 71 साल के बुजुर्ग डॉक्टर ने शिकायत दी कि सेक्सटॉर्शन के नाम से उनके साथ 8 लाख रुपए की ठगी हुई है. सेक्सटॉर्शन गैंग करीब 1 महीने तक उन्हें ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठता रहा. 


डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई


अपनी शिकायत में बुजुर्ग डॉक्टर ने बताया कि 15 जुलाई 2023 की देर रात उन्हें एक वीडियो कॉल आया. उन्होंने ये समझकर कि किसी मरीज की कॉल हो सकती है, वीडियो कॉल को रिसिव किया. इसी दौरान उस कॉल पर उन्हें एक लड़की अश्लील हरकतें करती नजर आई. इससे पहले वो कुछ समझ पाते कॉल डिसकनेक्ट हो गया.


अगले दिन 16 जुलाई को 2023 उन्हें एक फोन आया. कॉल करने वाले शख्स ने खुद को पुलिस वाला बताया और कहा कि उनका एक अश्लील वीडियो है उसकी शिकायत दी गई है. अगर इस शिकायत से निपटारा चाहते हो तो पैसे देने होंगे. डॉक्टर ने बदनामी के डर से पैसे ट्रांसफर कर दिए. ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं थमा. 


डॉक्टर से एक महीने में लूटे 8.75 लाख


करीब 1 महीने तक बुजुर्ग डॉक्टर को लगातार फोन आते रहे और उन्हें इस बात पर ब्लैकमेल किया जाने लगा कि उनका एक अश्लील वीडियो है. अगर इसे यूट्यूब से हटवाना चाहते हैं तो पैसे देने होंगे. बुजुर्ग डॉक्टर की माने तो 1 महीने में उन्होंने 8 लाख 75 हजार इस गैंग को दिए.


पुलिस ने दोनों को मेवात से दबोचा


इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. बुजुर्ग डॉक्टर को जिन नंबरों से कॉल आए थे, उनकी जांच की गई. जांच में सामने आया कि सभी नंबर अलग अलग राज्यों के थे. इतना ही नहीं, सभी नंबर बंद थे. जांच के दौरान ही पुलिस को पता चला कि ये गैंग राजस्थान के मेवात से ऑपरेट कर रहा है. 


मोबाइल फोन से मिले अश्लील वीडियो


पुलिस ने रेड कर मेवात से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया. इनके नाम महफूज और आमिर है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि इन्होंने ही बुजुर्ग डॉक्टर के साथ वारदात को अंजाम दिया है. ये दोनों भाई 1 साल से गैंग चला रहे है. पुलिस ने आरोपी के पास से 7 मोबाइल फोन बरामद किए. मोबाइल फोन की जांच के दौरान पुलिस को मोबाइल से कई अश्लील वीडियो मिले. 


8 राज्यों के 25 लोगों को बनाया शिकार


इतना ही नहीं, जब इनके एकाउंट्स की जांच की गई तो पता चला कि देश के अलग अलग राज्यों में ये गैंग करीब 25 से ज्यादा लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बना चुका है. जांच में सेक्सटॉर्शन के चार मामले बिहार, 4 मामले गुजरात, 6 मामले उत्तर प्रदेश, 4 मामले दिल्ली, 1 हरियाणा, 3 मध्य प्रदेश, 2 राजस्थान और 1 महाराष्ट्र से संबंधित है. पुलिस अब इन राज्यों की पुलिस से बात कर ठगे गए विक्टिम्स के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस का दावा है कि आगे की जांच में और भी सेक्सटॉर्शन के मामलों का खुलासा हो सकता है.