Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में तीन दिन पहले जागरण के दौरान मंच गिरने से 45 वर्षीय एक महिला की मौत की दर्दनाक मौत हुई थी. इस हादसे में जागरण में शामिल 17 अन्य लोग गंभीर रूप से  हुए थे. इस घटना के दो दिन बाद दिल्ली पुलिस की जांच टीम ने कार्यक्रम के दो आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी सतीश कुमार (38) और कालकाजी के अनुज मित्तल (43) के रूप में की है. 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिछले 26 सालों से चली आ रही परंपरा पर अमल करते हुए आयोजकों में जागरण का आयोजन किया था. घटना के समय सिंगर बी प्राक के भजन पर लोग झूम रहे थे. उसी दौरान मंच पर ज्यादा लोगों के चढ़ने की वजह से वो भराभराकर गिर गया था. जागरण का आयोजन 27 जनवरी को महंत परिषर कालकाजी मंदिर में किया गया था.


कार्यक्रम को नहीं मिली थी इजाजत


दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी राजेश देव ने कहा, "कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. हालांकि, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे. रविवार को घटना के समय 1500 से 1600 लोग जागरण में मौजूद थे.आयोजकों और वीआईपी परिवारों के लिए मुख्य मंच के पास लकड़ी और लोहे के फ्रेम से निर्मित एक ऊंचा मंच बनाया गया था.


हादसे के समय 1600 लोग मौके पर मौजूद थे


डीसीपी ने कहा, " घटना की राता लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर अचानक मंच टूट गया, क्योंकि यह उस पर बैठे लोगों का वजन सहन नहीं कर सका. मंच के नीचे बैठे कुछ लोग भी घायल हो गए." सभी घायलों को एंबुलेंस से एम्स ट्रॉमा सेंटर सफदरजंग अस्पताल और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीसीपी ने कहा, "फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी. कुल 17 लोग घायल हुए थे, जबकि एक महिला को मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया था. 


दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार, किसे कितनी सीटें?


 


DEATH CASE, Delhi, Mahant complex, Kalkaji temple complex, Delhi News, Kalkaji temple, Delhi Kalkaji Temple News, Delhi Mahant complex collapsed, Mata jagran, Delhi Police, Delhi latest News in hindi