Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों एम्फेटामिन ड्रग्स जिसे पार्टी ड्रग्स भी कहा जाता है, का धड़ल्ले से करोड़ों रुपये का अवैध कारोबार जारी है. रेव पार्टी करने वाले युवाओं में यह ड्रग्स काफी लोकप्रिय है. इसके कारोबारी अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ही एक लैब में इसका उत्पादन भी करने लगे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब द्वारका जिले की एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम ने एक ड्रग तस्कर को दबोचा और फिर एक के बाद एक कुल चार अफ्रीकी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ नोएडा में चल रहे एम्फेटामिन ड्रग बनाने की लैब का भी पर्दाफाश करने में कामयाबी पाई.


डीसीपी अंकित सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक द्वारका जिले की पुलिस लगातार ड्रग तस्करों के बारे में जानकारियों को विकसित कर नशे के कारोबारियों की धर-पकड़ के लिए लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को एक अफ्रीकी मूल के ड्रग तस्कर के बारे में एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में नारकोटिक्स स्क्वाड के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, सब इंस्पेक्टर सपना शर्मा, भारत सिंह, हेड कांस्टेबल लोकेंद्र, अश्विनी एवं अन्य की टीम ने छापा मार कर EzeUchenna James को उत्तम नगर इलाके से 70 ग्राम एम्फेटामिन ड्रग्स के साथ दबोच लिया. तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. 




ऐसे हुई ड्रग्स तस्कर की पहचान


आगे की जांच के दौरान उससे पूछताछ और सीसीटीवी फुटेजों के विश्लेषण से पुलिस को पता चला कि जेम्स का एक और अफ्रीकी साथी Alitumolfedi Shedrack उसकी गिरफ्तारी के वक्त उसके साथ था, जो उसे स्कूटी से लेकर वहां पहुंचा था. वही उसे लोगों की डिमांड पर सप्लाई के लिए ड्रग्स मुहैया करवाता था. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उत्तम नगर में ट्रैप लगाकर उसे भी दबोच लिया और उसके पास से 100 ग्राम एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद भी बरामद किया. उसने पुलिस को बताया कि उसके दो अफ्रीकी सहयोगियों ने नोएडा ने एम्फेटामिन ड्रग्स बनाने का लैब स्थापित कर रखा है.


20 किलोग्राम से रॉ मटेरियल बरामद


Shedrack की निशानदेही पर पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के लग्जरी और प्राईवेट प्लेस एल्सटॉनिया एस्टेट में छापेमारी कर वहां से 1 किलोग्राम Pseudophedrine समेत 20.5 किलोग्राम रॉ मटेरियल बरामद कर जब्त कर लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घात लगाकर तिलक नगर के संत नगर और नानक नगर से EzelbeEmekaChibuzo @ Iko और Ivo Osita @ Usta @ Osey को दबोच लिया और उनके कब्जे से क्रमशः 200 ग्राम और 75 ग्राम एम्फेटामिन भी बरामद किया. गिरफ्तार सभी अफ्रीकन मूल के ड्रग तस्करों से पुलिस करोड़ों के कुल 445 ग्राम एम्फेटामिन ड्रग्स और रॉ मटेरियल जब्त किए. इनमें से तीन पहले से ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से एनडीपीएस एक्ट में 10-10 साल की सजा पा चुके हैं. वे अभी बेल पर बाहर हैं. 


Gurugram Crime: मामूली बात पर खूनी खेल, जन्मदिन मना रहे छात्रों पर हमला, एक की मौत, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच