Delhi Deoghar IndiGo flight Cancelled: दिल्ली से देवघर जाने वाली IndiGo की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिलते ही पैसेंजर्स ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो सका है कि फ्लाइट को किस वजह से कैंसिल किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले इस बात की जानकारी मिली है. एएनआई ने इस घटना के बाद का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लोग IndiGo के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.


वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली से देवघर जाने वाली IndiGo की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद लोग बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसके बाद यात्रियों ने एयपोर्ट पर जमकर नारेबाजी की और अपना गुस्सा जाहिर किया. वीडियो में लोगों को बोलते सुना जा सकता है कि कोई समझौता नहीं होगा. वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो एक्स पर भी शेयर किया है और एयरलाइन कंपनी को टैग किया है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह से फ्लाइट को कैंसिल किया गया हो.