Delhi Petrol Diesel Price: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. दिल्ली में 7 मार्च 2023 की बात करें तो पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. मार्च के अभी तक के सात दिनों के दौरान पेट्रोल-डीजल की किमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आज भी पेट्रोल का रेट वही है जो 7 मार्च को था. यानी देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमतों में अभी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. फिलहाल, तेल की कीमतों में कमी के भी कोई संकेत नहीं हैं. 


दिल्ली में पेट्रोल की तरह डीजल के रेट में भी आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. कल की तरह आज भी डीजल की कीमतें 89.62 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है. दिल्ली में डीजल का रेट आज भी वही है जो एक मार्च को था. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए रेट में अभी निजात मिलने के कोई संकेत नहीं दिए हैं. 


दरअसल, आईओसी इंटरनेशनल मार्केट के रेट्स को ध्यान में रखकर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं. राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में आज 26 फरवरी 2022 को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए है. जो पिछले लगभग 10 दिनों से बनी हुई है.


यहां से चेक करें तेल की कीमत 


भारत में हर रोज देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) शहर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस सुबह 6 बजे जारी करती हैं. इन दामों को पता करने के लिए आपको केवल एक मैसेज भेजना होता है. बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके जवब में आपको नया रेट मिल जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: होली पर पसीने छुड़ा रही है गर्मी, जानें 12 मार्च तक कितना बढ़ेगा पारा?