Delhi Schools Bomb Threat News: राजधानी दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. स्कूलों में ईमेल के जरिए धमकी दी गई है. इसके बाद एहतियात के तौर पर कई स्कूलों को खाली करा लिया गया है. साथ ही इन स्कूलों में डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस की टीमें पहुंच गई है. इन स्कूलों को धमकी मिली है वे राजधानी के नामी स्कूल हैं और इन स्कूलों में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं.


दिल्ली के जिन 50 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी दी गई है, उनमें डीपीएस द्वारका, डीपीएस वसंत कुंज, डीएवी दक्षिण- पश्चिम दिल्ली, डीपीएस नोएडा, ग्रेटर नोएडा डीपीएस, संस्कृति स्कूल, एमिटी पुष्पविहार, मदर मैरी मयूर विहार, फादर एगन्ल, सचदेवा ग्लोबल स्कूल, प्रूडेंस स्कूल द्वारका, प्रूडेंस स्कूल अशोक विहार भी शामिल हैं. ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.


स्कूलों में पुलिस कर रही है चेकिंग
वहीं दिल्ली पुलिस डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि सूचना मिलने के बाद स्कूलों में चेंकिग की गई. कई स्कूलों से बच्चों को घर भेजा जा चुका है. दिल्ली पुलिस की टीम जांच करने में लगी हुई है. पुलिस की तरफ से सारे स्कूल चेक किए जा रहे है बच्चे परेशान न हो. इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए समस्त पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित करते हुए स्कूलो के आस-पास चेकिंग व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 


चाचा नेहरू अस्पताल में कल मिला था धमकी भरा ईमेल
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में भी एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था. जिसे पुलिस ने अफवाह बताया है. पुलिस के अनुसार, अस्पताल के स्टाफ के पास सुबह 10 बजे के करीब एक धमकी भरा ईमेल आया था. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता, बम डिटेक्शन टीम और दिल्ली दमकल सेवाकर्मी अस्पताल पहुंचे थे. 


यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal News: CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर SC ने उठाए सवाल, AAP बोली- पूरा देश जानता है कि...'