Arvind Kejriwal Jail: दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम केजरीवाल की गिरफ्तार की टाइमिंग लेकर सवाल किए और जवाब भी मांगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जीवन और स्वतंत्रता को बेहद अहम हैं. आप इससे इनकार नहीं कर सकते.


सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया भी आई है. आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद गिरफ्तारी की टाइमिंग पर केवल सुप्रीम कोर्ट ही नहीं बल्कि पूरा देश सवाल उठा रहा है. भारत के इतिहास में पहली बार चुनाव से चंद दिन पहले ही एक प्रमुख विपक्षी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे वह लोकसभा चुनावों में प्रचार न कर पाएं. पूरा देश जानता है कि यह बीजेपी की साजिश है और इसका जवाब वोट से दिया जाएगा.