Delhi News: पति के साथ झगड़ा होने के बाद एक महिला ने अपने तीन महीने के शिशु की गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग(Shalimar Bag) इलाके की रहने वाली अंजली देवी (26) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अंजली देवी आये दिन किसी न किसी बात को लेकर अपने पति से अक्सर लड़ती झगड़ती रहती थी. इस घरेलू कलह के वजह से बच्चे की जान चली गई. 


घरेलू कलह बताई जा रही वजह


पुलिस ने बताया कि गुरूवार अपराह्न करीब सवा दो बजे पुलिस को बच्ची की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया, कि सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि महिला ने शिशु की उसका गला रस्सी से घोंटकर हत्या कर दी थी.


आरोपिता महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज


पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह देवी की उसके पति से किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. जिसके बाद वह काम पर चला गया. गुस्से में देवी ने बच्चे की हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिसे बाद में परिजन को सौंप दिया जाएगा.


यह भी पढ़े-


Delhi Covid-19: दिल्ली में 4% तक पहुंची कोरोना संक्रमण दर, जल्द वैक्सीन की Booster Dose फ्री में लगवाएगी केजरीवाल सरकार


Delhi Corona News: दिल्ली में 48 फीसदी तक बढ़े होम आइसोलेशन के मामले, डॉक्टर्स दे रहे ये सलाह