Delhi Sadan in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार अपना पहला तीन सितारा दिल्ली सदन बनाएगी. दरअसल, केजरीवाल सरकार राष्ट्रीय और इंटरनेशनल मेहमानों के लिए स्टेट गेस्ट हाउस के रूप में दिल्ली सदन बनाएगी. राज्य सरकार के ओर से दिल्ली सदन के नाम अपना गेस्ट हाउस बनाने के लिए हाल में सलाहकार फर्म नियुक्त किया है. दिल्ली सरकार का यह गेस्ट हाउस द्वारका सेक्टर-19 में 3899.42 वर्ग मीटर जमीन में बनाया जाएगा. दिल्ली के इस गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय और इंटरनेशनल मेहमानों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी.


60 करोड़ के लागत से होगा निर्माण
दिल्ली सरकार की सलाहकार फर्म छह महीने में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी. दिल्ली पर्यटन औऱ परिवहन विकास निगम से निर्माण कार्य के लिए टेंडर आवंटित होने के बाद दो साल के अंदर भवन का निर्माण किया जाएगा. इस भवन को बनाने में अनुमानित 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं यह भवन हैरिटेज लुक में दिखेगा.


भवन में मिलेगी कई आधुनिक सुविधाएं
दिल्ली सदन में मेहमानों को कई आधुनिक सुवधाएं मिलेगी. इस इमारत को नौ फ्लोर में बनाया जाएगा. वहीं नीचे के दो तल पर भूमिगत पार्किंग बनाई जाएगी. इस भवन में 38 सिंगल रूम सुइट होंगे. दो-दो वीआइपी और वीवीआइपी सुइट होंगे. वहीं इसमें 15 छोटे कमरे भी होंगे. सरकार इस दिल्ली सदन में 10 डबल रूम सुइट और 10 डिलक्स रूम सुइट बनाने की भी योजना बना रही है. इस भवन में एक साथ 200 वाहनों को पार्क किया जा सकेगा.


यह भी पढ़ें:


Delhi Metro Blue Line Service: दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर बाधित है सेवा, DMRC ने ट्वीट कर दी ये जानकारी


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में अभी गर्मी के तेवर नहीं पड़ेंगे ढीले, 'लू' का अलर्ट जारी और प्रदूषण भी बढ़ा, जानें- कब मिलेगी राहत