Delhi Metro Blue Line Service: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को मेट्रो सेवाओं में लोगों को देरी का सामना करना पड़ा. यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने दी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया है कि द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी है. अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा जारी है. हालांकि अन्य लाइन पर मेट्रो सेवा सामान्य है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस प्रभावित हुई थी. 


बता दें कि ब्लूलाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 और उत्तर प्रदेश में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और गाजियाबाद में वैशाली को जोड़ती है.


डीएमआरसी ने ट्विटर पर दी जानकारी


गौरतलब है कि डीएमआरसी ने ब्लूलाइन पर मेट्रो सेवा प्रभावित होने को लेकर बयान भी जारी किया है. डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में लिखा है,” द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी/ वैशाली रूट पर ब्लू लाइन सर्विस की मेट्रो देरी से चल रही है. हालांकि अन्य लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं.”



इस वजह से ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा हुई है प्रभावित


वहीं डीएमआरसी ने अपने एक अन्य ट्वीट में ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा प्रभावित होने का कारण भी बताया है. अपने ट्वीट में डीएमआरसी ने लिखा है, "यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच ओएचई क्षतिग्रस्त हो गया है. मरम्मत का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. जल्द ही आगे के अपडेट मिलेगी. असुविधा के लिए खेद है." 



ऑफिस जाने वालों को होगी दिक्कत


बता दें कि सोमवार को भी इस लाइन पर सेवाएं प्रभावित हुए थी. इस कारण लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ा था. वहीं आज भी मेट्रो सेवा प्रभावित होने के चलते ऑफिस या अन्य काम पर जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है.


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में अभी गर्मी के तेवर नहीं पड़ेंगे ढीले, 'लू' का अलर्ट जारी और प्रदूषण भी बढ़ा, जानें- कब मिलेगी राहत


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज के अपडेट यहां ? जानें- दिल्ली से महाराष्ट्र और राजस्थान तक राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल के लेटेस्ट रेट