Vaccination in Delhi: देश में वैक्सीनेशन को एक साल पूरा हो गया है. पिछले साल 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत की गई थी. वहीं दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कितने लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी है. आइए जानते हैं राजधानी में टीकाकरण की अभी क्या स्थिति है.


दिल्ली में ये है वैक्सीनेशन की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर बताया कि अभी तक यहां 2.85 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. उनके मुताबिक दिल्ली में अब तक 100 फीसदी पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है, जबकि 80 फीसदी लोगों को कोरोना की वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है. वहीं अब तक 1.28 लोगों को बूस्टर डोज दिए जा चुके हैं, इनमें से 36000, बुजुर्गों को, 60,000 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को और 32,000 हजार हेल्थकेयर वर्कर्स शामिल हैं. 


आज आ सकते हैं कोरोना के इतने मामले
वहीं सत्येंद्र जैन ने बताया कि आज दिल्ली में कल के मुकाबले कोरोना के चार से पांच हजार मामले कम आ सकते हैं. उनके मुताबिक आज दिल्ली के कोरोना के 13000 या 14000 केस आ सकते हैं. दिल्ली में रविवार को 18,286 नए मामले दर्ज किए गए थे. 


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मौजूदा लहर पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कही ये बड़ी बात


Omicron Variant Symptoms: बच्चे में ऐसे लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान! हो सकता है ओमिक्रोन