Omicron Cases in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. हालांकि इस बीच राजधानी दिल्ली के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से राजधानी दिल्ली में सामने आ रहे थे. ओमिक्रॉन के यह मामले दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा रहे थे. पर अब दिल्लीवासियों को राहत भरी खबर मिली है. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन ओमिक्रॉन के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. हालांकि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामले दिल्ली में लगातार सामने अब भी आ रहे हैं. वहीं फिलहाल दिल्लीवासियों को कोरोना से जा रही जान के ग्राफ चिंता बढ़ा रहा है. दिल्ली में इस सप्ताह 203 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है.


जनवरी में हुई मौत
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की भयावह रुप सामने आने लगा है. इस सप्ताह हुई मौत के आंकड़े को देखा जाए तो अब दिल्ली के स्थिति डराने लगी है. दिल्ली में इस सप्ताह कोविड-19 के कारण 203 मौत हुई है जो कि पिछले सप्ताह में केवल 51 हुई थी. दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा मौत पश्चिम बंगाल में 187 हुई है. इसके बाद क्रम से महाराष्ट्र में 169, तमिलनाडु में 134, केरल में 127 और पंजाब में 88 का नंबर आता है. जनवरी में पूरे देश में कोरोना के कारण अब कुल 1,016 मौत हो चुकी है. वहीं अगर भारत में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह मौत के आंकड़े दोगुने हुए हैं. 


34 सप्ताह में सबसे ज्यादा
इस सप्ताह भारत में कुल 16.7 लाख कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़े 17 से 23 मई 2021 यानि 34 सप्ताह के बाद सबसे ज्यादा हैं. पिछले सप्ताह के दौरान देश में 7.84 लाख नए केस सामने आए हैं. हालांकि कुछ राज्यों में संक्रमण की दर में कमी आई है. पिछले सप्ताह के अंतिम आधे सप्ताह के दौरान राज्यों में जांच में भी कमी दर्ज की गई है. बता दें कि पिछले दो दिनों से देख में कोरोना संक्रमण के नए मामले 2.50 लाख से भी ज्यादा आ रहे हैं. रविवार को भी देश में करीब 2.58 लाख नए मामले सामने आए हैं. 


यह भी पढ़ें:


Delhi: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के साथ कोहरे का अटैक, कम विजिबिलिटी के चलते नार्दन रेलवे ने आज दिल्ली जाने वाली 7 ट्रेनों का बदला टाइम


Delhi: तीन महीने पहले की तुलना में यमुना नदी हुई बेहद प्रदूषित, जानिए क्या कहती है DPCC की रिपोर्ट