New Year 2023: साल के पहले दिन दिल्ली में हर स्थान पर खासी भीड़ देखने को मिली. मेट्रो, कुतुब मीनार, लाल किला, इंडिया गेट, सहित दिल्ली के बहुत से टूरिस्ट प्वाइंट्स पर भयंकर भीड़ जुटी. दरअसल, इस बार नया साल 2023 का पहला दिन रविवार होने की वजह से दिल्ली में हर स्थान पर भयंकर भीड़ देखी गई. दिल्ली मेट्रो भी यात्रियों से खचाखच भरी हुई दिखी. राजीव चौक, कुतुब मीनार सहित बहुत सारे मेट्रो स्टेशन पर भीड़ की हालत ऐसी थी कि यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने के लिए भी लंबी लंबी कतारों में लगना पड़ा.


इसके अलावा इंडिया गेट, लाल किला, कुतुब मीनार जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर भी घूमने वालों की खासी भीड़ नजर आई. हर व्यक्ति नया साल का पहला दिन अपने-अपने हिसाब से अपने-अपने अंदाज से सेलिब्रेट करता हुआ दिखाई दिया. कुछ लोग नए साल में मंदिर और दरगाह, चर्च और गुरुद्वारों में भी गए नए साल के पहले दिन मंदिरों, पूजा स्थलों, दरगाह, गुरुद्वारों आदि पर भी भीड़ रही.


हर जगह दिखी भईड़ ही भीड़
दिल्ली में नए साल के पहले दिन हर कोई अपने हिसाब से प्लान करके नया साल मनाने के लिए चल पड़ा. ऐसे में पूरी दिल्ली में टूरिस्ट प्वाइंट से लेकर ऐतिहासिक स्थलों तक भीड़ ही भीड़ दिखाई दी. इस भीड़ के आगे पब्लिक संसाधन भी कम पड़ गए. मेट्रो भी खचाखच भरी हुई चल रही थी. साथ ही कई जगह तो ऑटो वालों को भी क्षमता से अधिक सवारियों को ऑटो में बिठाना उनकी मजबूरी बन गई. इस तरह दिल्लीवासियों ने साल के पहले दिन जमकर आनंद उठाया और रविवार के साथ साल के पहले दिन को भी इंजॉय किया. वहीं इस भीड़ की वजह से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. भीड़ को नियंत्रित करने और सड़कों को जाम मुक्त करने में ट्रैफिक पुलिस को भारी दिक्कत आई.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: ग्रेटर कैलाश में आग लगने से हुई दो महिलाओं की मौत, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी