JMI Students Protest: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia) के छात्र यूनिवर्सिटी को फिर से खोलने की मांग को लेकर पुरजोर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले दो सालों से यूनिवर्सिटी बंद है इससे छात्रों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है. जेएमआई (JMI) के छात्र चाहते हैं कि कोविड केसेस में कमी आने के बाद जब अधिकतर यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले जा रहे हैं, ऐसे में जेमआई में भी ऑफलाइन क्लासेस जितना जल्दी हो सके शुरू कर देनी चाहिए.


छात्रों ने किया विरोध –


छात्र पिछले लंबे समय से यूनिवर्सिटी खोलने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली में जब से डीडीएमए (DDMA) की मीटिंग के बाद शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है तभी से जेएमआई के छात्र कैम्पस खोलने की मांग उठा रहे हैं. इस बीच जेएमआई के अधिकारियों ने पहले कहा था कि वे इसके लिए यूजीसी का निर्णय आने का इंतजार करेंगे उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे.


अब जल्दी ही खुलेंगे कैम्पस –


हालांकि अब जेएमआई के अधिकारियों ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि जल्दी ही यूनिवर्सिटी को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. यही नहीं अधिकारियों ने ये भी कहा कि जामिया की पहले फेज की ओपनिंग के लिए जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा. इस बाबत यूनिवर्सिटी के उच्च अधिकारियों के बीच मीटिंग हो गई है और जल्दी ही इस बाबत फैसला लिया जाएगा.


दो साल से बंद है यूनिवर्सिटी –


छात्रों का कहना है कि पिछले करीब दो साल से यूनिवर्सिटी बंद है और इससे छात्रों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है. अब वक्त आ गया है कि यूनिवर्सिटी को खोल दिया जाए जब कोविड का खतरा काफी हद तक कम हो गया है. संभवत: यूनिवर्सिटी सबसे पहले पीएचडी के छात्रों को स्कूल बुलाने का फैसला करे.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Shikshak Bharti 2022: राजस्थान में निकले 32,000 शिक्षक पदों पर भर्ती की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


MP Job Alert: मध्य प्रदेश के इस विभाग में निकली वैकेंसी, यहां जानें इन भर्तियों से जुड़ी सभी अहम जानकारियां